क्लीनिक बंद रखने पर नोटिस
जबलपुर-

 


जबलपुर।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लगाये गये लॉकडाउन के दौरान आम नागरिकों की सुविधा के लिए निजी क्लीनिक खुले रखने के कलेक्टर के निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा उखरी रोड स्थित मेडीकेयर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. आशुतोष वाजपेयी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
     मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा के मुताबिक मेडीकेयर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे लोगों को उपचार देने से मना करने की शिकायतें प्रापत हो रही थीं। इन शिकायतों को आज शुक्रवार की जाँच में सही पाया गया।  जॉच के दौरान इस निजी क्लीनिक को बंद भी पाया गया था।
     मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक क्लीनिक बंद पाये जाने पर इसके संचालक डॉ. आशुतोष वाजपेयी को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।  नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अधिनियम के प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।