ग्वालियर । शहर में 2 लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है। इसमें से शिवपुरी का एक युवक दुबई से लौटा है और दूसरा युवक खजुराहो से वापस आया है। इनकी जांच रिपोर्ट बोरोलाइन पॉजिटिव (कोरोनावायरस के मिलते-जुलते लक्षण) आई है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों के फिर से सैंपल लिए हैं। देर रात तक इसकी रिपोर्ट आने की संभावना है।
ग्वालियर के चेतकपुरी इलाके में रहने वाला युवक करीब 15 दिन पहले खजुराहो गया था। पांच दिन पहले ही वो वापस आया है। वहीं, शिवपुरी का एक युवक दुबई से वापस आया है। सर्दी और खांसी की शिकायत के बाद दोनों अस्पताल पहुंचे थे। दोनों की जांच रिपोर्ट सामने आई। स्वास्थ्य विभाग ये तय नहीं कर पा रहा है कि दोनों कोरोनावायरस से संक्रमित हैं या नहीं। इसलिए दोनों के मंगलवार सुबह एक बार फिर से सैंपल लिए गए। इनकी जांच रिपोर्ट मंगलवार देर रात या बुधवार सुबह तक आने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि फिलहाल दोनों की हालत संक्रमित मरीजों की तरह नजर आ रही है। इसलिए आइसोलेशन में भी इनको विशेष निगरानी में रखा गया। संभावना जताई जा रही है दोनों विदेश से वापस आने के बाद परिवार के सदस्यों समेत करीब 100 से ज्यादा लोगों से मिले हैं। ग्वालियर के युवक ने तबीयत खराब होने पर शहर के दो डॉक्टरों से इस दौरान चेकअप भी कराया है। बताया जा रहा है इन डॉक्टरों की भी तबीयत ठीक नहीं है। इन्हें होम आइसोलेट किया गया है।
ग्वालियर में दो लोगों को कोरोना संक्रमित होने की आशंका
ग्वालियर में दो लोगों को कोरोना संक्रमित होने की आशंका