इंदौर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने कहा है कि संदेहास्पद मोहल्लों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य टीम द्वारा जाँच की जा रही है। संदिग्ध क्षेत्रों में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। स्वास्थ्य टीम पर हमला करने वाले टाटपट्टी बाखल के चार आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध कर केन्द्रीय जेल रीवा भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना की धर्मगुरुओं ने निंदा की है और टाटपट्टी बाखल के निवासियों ने भी अफसोस जाहिर किया है।
उन्होंने जिले की जनता से धैर्य और संयम बनाये रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जनता लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें। इलाज से बचाव अच्छा होता है। आम आदमी घर में रहें, घर से बाहर नहीं निकलें। बाहर निकलने से बीमारी फैलेगी, जिसके लिये हम सब जिम्मेदार होंगे। जनता को गैस, दूध, किराना, आलू, प्याज आदि का घर-घर सप्लाय किया जायेगा। शीघ्र ही जिले में नई व्यवस्था लागू की जा रही है। संकट की इस घड़ी में समाज के सभी वर्गों का सहयोग जरूरी है। सबके सहयोग से ही हम इस बीमारी का सफलतापूर्वक सामना कर सकेंगे। हमें सफलता जरूर मिलेगी।
स्वास्थ्य टीम घर-घर जाकर कर रही है जाँच