," alt="" aria-hidden="true" /> बरेली, लॉक डाउन के दौरान भाजपा नेता के भतीजे घर से बाहर निकले तो सिपाही ने टोक दिया। आरोप है कि कहासुनी के बीच सिपाही ने थप्पड़ मार दिया। बाद में भाजपा नेताओं ने थाने में सिपाही से हाथापाई का प्रयास व हंगामा किया तो पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उन समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
रविवार रात लगभग नौ बजे भाजपा नगर उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता के भतीजे अनुज गुप्ता घर के बाहर किसी काम से निकले थे। गश्त कर रहे सिपाही कपिल कुमार ने उन्हें अंदर जाने और दोबारा घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी। दोनों में बहस शुरू हो गई। आरोप है कि सिपाही ने अनुज के थप्पड़ मार दिया। मुहल्ले व परिवार के लोग इकट्ठे हुए तो सिपाही चला गया। इसके बाद अनुज अपने चाचा भाजपा नगर उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, सभासद दिनकर गुप्ता व कुछ अन्य लोगों के साथ थाने पहुंच गए।
आरोप है अनुज ने थाने में मौजूद सिपाही को बदले में थप्पड़ मारने की कोशिश करते हुए धक्का-मुक्की की। हंगामा बढ़ता गया तो पुलिस ने लाठी फटकार थाने में जमा लोगों को खदेड़ दिया। जबकि राहुल गुप्ता, अनुज गुप्ता व दिनकर गुप्ता को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि उन्हें थाने से ही जमानत भी दे दी गई। विवाद पर भाजपा नेता राहुल गुप्ता का कहना था कि पुलिस से उन्हें कोई शिकायत नहीं है। सिपाही कपिल ने बताया कि अनुज ने साथियों के साथ उन पर हमला किया।