निविदा खोलने की तिथि को किया गया आगामी आदेशों तक स्थिगित  
निविदा खोलने की तिथि को किया गया आगामी आदेशों तक स्थिगित

 



धौलपुर, 24 मार्च। उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति अवतार सिंह मीना ने बताया कि वर्ष 2020 से 2021 में समर्थन मुल्य पर खरीद सरसों चना के लिए हेण्डलिंग एवं परिवहन कार्य के लिए ई.पी.आर.ओ.सी पोर्टल पर एनआईबी कोड सीएमएफ 1920ए0146 ऑनलाइन ई निविदा आमंत्रित की गई थी, जिसमें 26 मार्च को बिड खोलने की तिथि निर्धारित की गई थी। उन्होने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने एवं राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा करने के फलस्वरूप निविदा खोलने की तिथि को आगामी आदेशों तक स्थिगित किया गया है।