मेडीकल स्टोर को दिया नोटिस
धौलपुर 24 मार्च। कोरोना वायरस से हो रहे संक्रमण को रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही के तहत जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने सोमवार की रात्रि शहर में भ्रमण के दौरान सुमित मेडीकल स्टोर पर 5 से अधिक व्यक्ति होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मौके पर ही तहसीलदार भगवत शरण त्यागी से दुकानदार को मौके पर ही नोटिस देने का निर्देश दिया। तहसीलदार द्वारा तुरन्त प्रभाव से सुमित मेडीकल स्टोर पर नोटिस चस्पा किया गया। उन्होनें हिदायत देते हुये कहा कि कोरोना वायरस के निगरानी दल द्वारा पुनः दुकान पर 5 से अधिक लोग पाये जाने पर सील करने की कार्यवाही की जायेगी।