जैमा संगठन ने रेडक्रॉस सोसायटी को सौंपे 1400 मास्क  
जैमा संगठन ने रेडक्रॉस सोसायटी को सौंपे 1400 मास्क

 


जबलपुर।कलेक्टर भरत यादव की स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए आम नागरिकों को नि:शुल्क मास्क बांटने की अपील का अच्छा प्रभाव देखने मिल रहा है । 


      कलेक्टर की अपील पर आज जैमा संगठन ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी को 1400 मास्क प्रदान किये । रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा इनमें से 600 मास्क गरीब एवं बेसहारा लोगों को खाने के पैकेट के साथ देने के लिए पुलिस कर्मियों को सौंप दिये गये । जबकि 200 मास्क फुटपाथ पर जीवन बसर कर रहे लोगों को खाने के पैकेट के साथ वितरित करने सामाजिक संगठनों को प्रदान किये गये ।