नगरनिगम  नै भू-माफिया, अपराधियो के तोडे अवैध निर्माण,संभाग आयुक्त के निर्देश सतत् जारी रहे कार्यवाही  

 


 इंदौर।मुख्यमंत्री द्वारा भू-माफिया, माफिया, अपराधियो  के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश के अनुपालन में इंदौर में आज भी कार्यवाहियां की गई। संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने आज कलेक्टर आयुक्त नगर निगम सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को यह कार्यवाही सतत् जारी रखने के निर्देश दिए हैं। रिमूव्हल कार्यवाही के संबंध में आयुक्त श्री आष्ीाष सिंह द्वारा विगत दिवस बैठक ली गई थी। बैठक में अवैध निर्माणकर्ता, भू-माफिया, अपराधियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देष आयुक्त श्री सिंह द्वारा दिये गये थे।   
 आयुक्त श्री सिंह द्वारा के निर्देष के क्रम में भवन अधिकारी श्री ओपी गोयल ने बताया कि जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन व निगम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए, ओमप्रकाष सलुजा द्वारा जगजीत नगर (पिपल्याराव) संत नगर गुरूद्वारे के पास 4 हजार स्के.फीट पर बिना अनुमति के लगभग जी $ 4 पांच मंजिला बिल्डिग का 20 हजार स्के.फीट पर बना अवैध निर्माण रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही ओमप्रकाष सलुजा फर्म गौरव फार्म हाउस व वेदांत प्री स्कुल 92/2 (पिपल्याराव आदित्य नगर, नहर भण्डारा के पास) जी $ 1 को दो मंजिला अवैध भवन व मिठाई फैक्टी, शेड व स्कुल के रूप में खुली कब्जे की भूमि सहित लगभग 10 हजार स्के.फीट का अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही की गई।  
 भवन अधिकारी श्री दौलतसिंह गुंडिया व श्री अवधेष जेन ने बताया कि तुलसी नगर में षिव नारायण अग्रवाल का 20 बाय 30 पर बना अवैध निर्माण आफिस के रूप में बना रखा तथा उक्त आफिस के पीछे ही लगभग 12 हजार स्के.फीट जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे निगम द्वारा मुक्त कराया गया। 
  कार्यपालन यंत्री श्री महेष शर्मा एवं भवन अधिकारी श्री सुरेष चैहान ने बताया कि बब्बु-छब्बु का जमजम चैराहे से आगे कालिका मंदिर के सामने खजराना रोड पर स्थित 3 हजार स्के.फीट में स्थित आफिस तोडा गया।